Breaking
22 Jan 2025, Wed

प्रेम प्रसंग के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और 10 घायल, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास….

उज्जैन में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक-दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। एक युवक की मौत हो गई। 9 लोग घायल हैं। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

मामला जिले के बड़नगर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम लिखोदा का है। विवाद की वजह प्रेम प्रसंग और लड़की को भगाकर ले जाना बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक महिला भी है।

एसडीओपी एमएस परमार ने बताया, शहजाद नामक युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है। आसिफ की रिपोर्ट पर आबिद सहित 10 लोग और दूसरे पक्ष के सद्दाम की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले में हत्या, प्राण घातक हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घायल आबिद, अफसाना, अल्ताफ, रहीम, आसिफ, रईस ,नाहरू, रूस्तम सहित 9 घायलों का उपचार चल रहा है।

यह है विवाद का कारण बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले आसिफ और सद्दाम के परिवार के युवक-युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में परिवार को पता चल गया। दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी। लेकिन दो दिन पहले युवक ने युवती को धमकाया। इस बात से नाराज होकर युवती के परिवार वाले बात करने पहुंचे, लेकिन विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी।

घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है। गांव में पुलिस बल भी तैनात है। मृतक के परिवार वालों ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने और सुरक्षा देने की मांग की है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *