Breaking
24 Jan 2025, Fri

बुधनी में बीजेपी की जीत : भार्गव13 हजार वोटों से विजयी

भार्गव बोले- यह शिवराज के बनाए बुधनी के विकास के मॉडल की जीत

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया. बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के राजकुमार पटेल पर जीत दर्ज की. भार्गव ये उपचुनाव 13846 वोट से जीते हैं. गौरतलब है कि, इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा शुरू से ही कांग्रेस से भारी था. क्योंकि, यह सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. उनके लोकसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. दूसरी ओर, माना जा रहा था कि बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए इस सीट पर कांग्रेस और सपा यानी इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 13 हजार 109 वोटों से जीत हासिल कर ली है। कांटे भरे मुकाबले में भाजपा के रमाकांत भार्गव को 1 लाख 7 हजार 478 वोट जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले

जीत सुनिश्चित होने के बाद शाम करीब 5 बजे भाजपा प्रत्याशी भार्गव समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पहुंचे। यह जीत उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी के विकास को बताया। उन्होंने कहा कि बुधनी की जनता का बहुत-बहुत आभार। डबल इंजन की सरकार, पीएम मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और हमारे संगठन व कार्यकर्ताओं की जीत है। मेरी प्राथमिकता विकास के बचे हुए कार्यों को पूरा करने की रहेगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *