Breaking
23 Dec 2024, Mon

यूपी उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की निकली हवा

Upchunav Result 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कौन बाजी मारेगा… बीजेपी या समाजवादी पार्टी? नतीजे कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है.

फूलपुर सीट पर हुआ उलटफेर, बीजेपी के दीपक पटेल 104 वोटों से आगे

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उलटफेर हुआ है. बीजेपी के दीपक पटेल 104 वोटों से आगे हो गए हैं और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी पीछे हुए हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 4699 वोट मिले हैं. वहीं सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 4595 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड की गिनती में 104 वोट से बीजेपी फूलपुर में आगे है.

यूपी की कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पीछे

उत्तर प्रदेश की तुर्क मुसलमानों वाली सीट कुंदरकी पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे है, इस सीट पर बीजेपी ने मुस्लिम राजपूतों को साधने का बड़ा दांव खेला और इस सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं सपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक हाजी रिजवान को चुनावी मैदान में उतारा.

मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्य आगे, सपा की डॉ. ज्योति बिंद पीछे

मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद पीछे चल रही है और तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी हैं.

करहल सीट पर बड़ा उलटफेर, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव निकले आगे

करहल सीट पर उलटफेर के बाद BJP पीछे है. इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे और सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव पहले आगे थे लेकिन फिर वह तेज प्रताप यादव से पीछे रह गए.

गाजियाबाद उपचुनाव में प्रथम चरण की मतगणना में 3625 वोट बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा को मिले. जबकि 560 वोट लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव दूसरे स्थान पर हैं.

मतगणना से पहले ही BJP प्रत्याशी के विधायक बनने के लगे बधाई पोस्टर

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. इसी बीच मतगणना से पहले ही BJP प्रत्याशी ठॉ रामवीर सिंह के विधायक बनने के धाई पोस्टर सड़कों पर लग गए हैं.

खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे

यूपी की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 3447 वोट मिले हैं और सपा की चारु केन को 1738 वोट मिले हैं.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर आगे

यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है और वहीं समाजवादी पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *