Breaking
23 Jan 2025, Thu

राहुल गांधी की रैली से पहले BJP का बड़ा दांव, जीजी फ्लाईओवर का नाम बदलकर किया अंबेडकर ब्रिज

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में 27 जनवरी को कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकालेगी. वहीं, इससे पहले बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए नवनिर्मित जीजी ब्रिज का नाम बदलकर अंबेडकर कर दिया है.

मध्यप्रदेश के सबसे लंबे 2.73 किमी के फ्लाईओवर पर गुरुवार को ट्रैफिक शुरू हो गया। भोपाल के गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक बने इस ब्रिज का उद्धाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। उन्होंने इसका नाम जी-जी ब्रिज से बदलकर अंबेडकर ब्रिज भी कर दिया। वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, ये एमपी का अब तक का सबसे लंबा फ्लाईओवर है।

सीएम डॉ. मोहन ने कहा, कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया। बीजेपी ने अंबेडकर जी से जुड़े सभी स्थानों को पवित्रधाम बनाने का काम किया है। अब इस ब्रिज का नाम अंबेडकर जी के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहें।

दरअसल, कांग्रेस 27 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली करने जा रही है। इस पर सीएम ने कहा, कांग्रेस के लोग वोट के लालच में मध्यप्रदेश में आकर महू से यात्रा निकालने का सपना देख रहे हैं। पहले वे अपने पुराने पापों का हिसाब रख लें। अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। वे लोकसभा चुनाव लड़ने गए तो उन्हें हरवा दिया। अंबेडकर जी को जीते जी कोई पुरस्कार नहीं दिया, उन्हें हरवाने वाले को पद्म विभूषण किया। यह कांग्रेस का काला कारनामा है।

सीएम ने कहा- कांग्रेस अच्छे नेताओं को घर बैठा देती है सीएम डॉ. यादव ने कहा, कांग्रेसी जब तक अच्छे लोगों को घर नहीं बैठा देते, वे चैन से नहीं रहते हैं। आज नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती है। कांग्रेस के समय जब वे चुनाव से जीते थे, तो उन्हें इस्तीफा देकर बाहर आना पड़ा था। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समानता की लड़ाई शुरू की थी। जब देश की आजादी का मौका आया तो उन्होंने पाकिस्तान का भी विरोध किया। कहा कि धारा 370 भी नहीं लगना चाहिए थी, लेकिन हमारे पहले प्रधानमंत्री जी ने वे सभी काम किए, जिनका अंबेडकर जी ने विरोध किया।

सीएम ने कहा, अंबेडकर जी ने संविधान बनाने में जो भूमिका अदा की, उसे कौन भूल सकता है, लेकिन उनके साथ भी अन्याय किया। जब मंत्रिमंडल बनाने का मौका आया तो उनकी योग्यता के अनुसार काम नहीं दिया। इसके बाद चुनाव भी नहीं जीतने दिया। कांग्रेसी आज बगुला भगत बनकर सबके बीच अंबेडकर जी का चेहरा लेकर आ रहे हैं। शर्म आना चाहिए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *