Breaking
5 Jan 2025, Sun

BJP नहीं चेती तो भुगतेगी, अब योगी के मंत्री संजय निषाद भड़के, आशीष पटेल का भी किया समर्थन

UP Politics: निषाद पार्टी के तत्वाधान में 30 नवंबर 2024 को सहारनपुर से निकली संवैधानिक अधिकार यात्रा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर संजय निषाद के नेतृत्व में आज आजमगढ़ पहुंची. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने अपना दल (सोनेलाल) के नेता और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का साथ दिया. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर का संजय निषाद ने समर्थन करते हुए कहा कि, कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है- संजय निषाद

संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है मजबूती के साथ खड़ी रहती है. जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान संत कबीर नगर सीट से प्रवीण निषाद को हराने में भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हाथ रहा. उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मछुआ से उनके विधायक को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया. मछुआ समाज को सम्मान नहीं मिला हमें ना तो सिंबल दिया जा रहा है और ना ही हमें सीट दी जा रही है, यही कारण रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मछुआ समाज पीडीए का साथ चला गया.

आजमगढ़ जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा मत मिला था और इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नजर भी अतरौलिया सीट पर है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अच्छे हैं. हमारे मार्गदर्शक हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाए. जनता नाराज हो जाए और सहयोगी दल के नेता नाराज हो जाए. यह अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

‘मछुआ समाज एनडीए से नाराज’

उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है जो जातीय और धार्मिक संघर्ष कराके ही जिंदा रह सकते हैं. संभल हिंसा पर बोलते हुए मंत्री निषाद ने कहा कि जो भी सर्वे हो रहा है वह पुरातत्व विभाग कर रहा है उसमें सरकार का लेना देना नहीं है. पिछली सरकारों में पुरातत्व विभाग को सही तरीके से काम नहीं करने दिया जाता था. कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह जांच का विषय है जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को आगाह किया कि निषाद पार्टी तो भारतीय जनता पार्टी से नाराज नहीं है लेकिन उनका मछुआ समाज एनडीए से नाराज चल रहा है अगर उसकी नाराजगी को दूर नहीं किया गया तो यह समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगा.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *