BJP Candidate Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। करावल नगर सीट से जहां कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है तो वहीं मोतीनगर सीट से हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाली प्रियंका गौतम को कोंडली से मौका दिया गया है। प्रियंका गौतम 25 दिसंबर को ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।
बता दें, कल ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे।
इससे पहले चार जनवरी को बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें नई दिल्ली, कालकाजी जैसी कई हाईप्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था।