Breaking
6 Jan 2025, Mon

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव

Delhi BJP First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को घेरने के लिए पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से जहां प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है तो वहीं कालकाजी सीट से आतिशी को टक्कर देने के लिए रमेश बिधूड़ी को मौका दिया गया है।

इसके अलावा कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से टिकट दिया दया है। वहीं आम आदमी पार्टी से आए कैलाश गहलोत को बिजवासन से उतारा गया है। यहां उनकी टक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज से होगी।

मंगोल पुरी से राजकुमार चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा पटपड़गंज से अवध ओझा के खिलाफ रविंद्र सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पिछले विधानसभा चुनावों में रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज सीट से कड़ी टक्कर मनीष सिसोदिया को दी थी। ऐसे में इस बार पहली बार दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने वाले अवध ओझा को पटखनी देने में कामयाबन होते हैं या नहीं देखने वाली बात होगी।

नई दिल्ली सीट पर रोचक मुकाबला

इस बार दिल्ली की हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर मुकाबला केबल दिलचस्प होगा। एक तरफ अरविंद केतृजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा तो कांग्रेस की तरफ से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मौका दिया गया है। ऐसे में इस सीट त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *