Breaking
10 Mar 2025, Mon

एमपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज चुनावी रण में भरेंगे हुंकार

भोपाल: बुधनी और विजयपुर सीट पर होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की इस सूची में सीएम डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत दिल्ली से मध्य प्रदेश तक के 40 दिग्गज नेताओं के नाम हैं. पार्टी में फिलहाल साइड लाइन चल रहे डॉ नरोत्तम मिश्रा से लेकर कद्दावर नेता गोपाल भार्गव को भी इस सूची में जगह मिली है.

विजयपुर बुधनी में जमीन पर उतरेंगे बीजेपी के ये सितारे

विजयपुर बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी ने 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर सीएम डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक के नाम हैं. इनके अलावा शिवप्रकाश सत्यनाराण जटिया, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह, सतीश उपाध्याय से लेकर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा और कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल का भी नाम है.

हाशिए पर पड़े इन नेताओं को भी जगह

फिलहाल मध्य प्रदेश बीजेपी में हाशिए पर पड़े नेताओं को भी इस जगह दी गई है. इसमें सबसे पहला नाम डॉ नरोत्तम मिश्रा का है. उनके अलावा गोपाल भार्गव, जयभान सिंह पवैया, नरेन्द्र बिरथरे को भी मौका दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *