Breaking
8 Nov 2024, Fri

बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, फडणवीस-बावनकुले को यहां से दिया टिकट

भाजपा ने रविवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी। पार्टी द्वारा घोषित 99 उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल हैं।

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बावनकुले को कामठी से मैदान में उतारा गया है। सूची में नामित अन्य प्रमुख नेताओं में घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, चिकली से श्वेता महाले पाटिल, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण और कांकावली से नीतीश राणे शामिल हैं।

श्रीजया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी हैं, जिन्होंने इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

पार्टी अध्‍यक्ष बावनकुले को कामठी से टिकट

पार्टी ने इस बार प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भी उम्‍मीदवार बनाया है. बावनकुले को पार्टी ने कामठी से टिकट दिया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बावनकुले को टिकट नहीं दिया था, हालांकि पार्टी ने इस बार उन पर विश्‍वास जताया है.

इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वरिष्‍ठ नेता अशोक चव्‍हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने भोकर से चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी की पहली सूची में श्रीजया सहित 13 महिलाओं को उम्‍मीदवार बनाया गया है.

8 जीत, नौंवी बार चुनाव मैदान में कोलंकर

इसके साथ ही पार्टी ने कालिदास कोलंकर को वडाला विधानसभा से एक बार फिर मौका दिया है. कोलंकर लगातार नौंवी बार चुनाव मैदान में हैं और पिछले आठ चुनावों में उन्‍होंने जीत दर्ज की है.

इन प्रमुख नेताओं का पहली सूची में नाम

भाजपा ने पहली सूची में कई प्रमुख नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर, श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर, संतोष रावसाहेब दानवे को भोकरदन, मिहिर कोटेचा को मुलुंड और राम कदम को घाटकोपर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *