Breaking
22 Dec 2024, Sun

सीएम मोहन यादव के स्वागत से पहले आपस में भिड़े BJP विधायक,पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नहीं दी एंट्री

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के बीच बहस होती दिख रही है. ये बहस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से पहले की बताई जा रही है. वीडियो में दोनों विधायक आपस में जमकर तू-तू, मैं-मैं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला इतना गरमाया कि संगठन तक इसकी शिकायत की गई है. ये विवाद नीमच विधायक दिलीप परिहार व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बीच हुआ है.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नहीं दी एंट्री

दरअसल, नीमच में मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शिरकत करने आ रहे थे. उनका प्लेन लैंड करने वाला था. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर होड़ मची थी. बताया जाता है इसी दौरान जब नीमच के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर जाने से पुलिस के द्वारा रोका गया तो बात बढ़ गई. पुलिस के पास जो पहले से कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.

भाजपा के दो विधायकों के बीच हुई बहसइसके बाद यह बात सामने आई कि किनके समर्थकों के ज्यादा और किनके कम नाम पुलिस को दिए गए थे. विधायक दिलीप सिंह परिहार से जब कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उनका गुस्सा उबल पड़ा. उनके निशाने पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा आ गए. इस मुद्दे पर विधायक परिहार और सकलेचा के बीच जमकर बहस हुई. विधायक परिहार जावद विधायक को कहते देखे गए कि जावद तक ठीक है, यहां इंटरफेयर क्यों.

मोहन यादव तक पहुंची शिकायत

बात इतनी बढ़ी कि विधायक सकलेचा ने तल्ख आवाज में बोलते हुए कहा कि प्लीज..मेरे से बात मत करना. जवाब में नीमच विधायक ने भी कहा, आप भी मुझसे बात मत करना. इस घटनाक्रम का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत मोहन यादव और संगठन तक भी पहुंचाई गई है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *