Breaking
9 Mar 2025, Sun

भाजपा विधायक के भाई ने मारी बेटे को गोली, मौके पर ही तोड़ दिया दम; पैसे को लेकर था विवाद

उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है।

.एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया- माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर तीन फायर किए।

पहली गोली चलने के बाद वो छत की तरफ भागा तो पिता भी उसके पीछे दौड़े। इसके बाद बेटे को सीढ़ियों पर दो और गोलियां मारी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं मंगल आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन को लेकर विवाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे, दो बेटियां हैं। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। अरविंद बड़ा बेटा था। छोटे बेटे का नाम रविंद्र है। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है। ये भी पता लगा है कि पिता-बेटे के बीच देवास के सुनवानी गांव में भी पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

पत्नी के हिस्से की जमीन से मिले थे 10 लाख रुपए जांच में पता चला है कि, मंगल मालवीय घर जमाई बनकर रह रहे थे। बाद में अपना अलग घर बना लिया। कुछ दिन पहले ही मंगल के साले ने जमीन बेची थी। जमीन पर पत्नी का हक होने की बात को लेकर उन्होंने बेची गई जमीन की बिक्री पर आपत्ति लगा दी थी।

बाद में साले और मंगल के बीच समझौता हुआ और साले ने करीब 10 लाख रुपए मंगल को दिए। इसी जमीन से मिली राशि में बेटा अरविंद अपना हिस्सा मांग रहा था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *