Breaking
22 Jan 2025, Wed

भाजपा विधायक ने राहुल गांधी को भेजी जलेबी:पीएन पाठक ने कहा-जहां कांग्रेस के युवराज ने उठाए जलेबी का मुद्दा वहीं हार गई

हरियाणा में BJP की हैट्रिक जीत पर जहां भाजपाइयों में जश्न है वहीं कुशीनगर के विधायक ने राहुल गांधी को एक पैकेट जलेबी उनके दिल्ली आवास पर भेजा है, बता दें की चुनाव में राहुल गांधी ने इस बार जलेबी का जिक्र कर चुनाव को काफी रोचक बना दिया था।

हरियाणा में भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। वहीं कुशीनगर विधायक सीट से भाजपा विधायक ने उपस्थित लोगों को लड्डू की जगह जलेबी खिलाकर खुशी मनाया।इतना ही नहीं, भाजपा विधायक ने कुशीनगर से जलेबी पैक करा करके राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर पोस्ट किए।हरियाणा में जीत का कुशीनगर के भाजपा पार्टी कार्यालय से लेकर जिलेभर में सैकड़ों जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। लेकिन कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने अपने आवास पर मौजूद लोगों को लड्डू की जगह जलेबी से मुंह मीठा करा जीत का इजहार किया।

 

BJP विधायक ने कुशीनगर से राहुल को भेजी जलेबी

भाजपा विधायक ने कुशीनगर से राहुल गांधी को जलेबी भेजी है। अपने आवास से एक डिब्बे में जलेबी पैक करके राहुल के लिए दिल्ली उनके आवास पर जलेबी भेजी। क्योंकि इस बार हरियाणा चुनाव में राहुल ने जलेबी का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी द्वारा जलेबी का मुद्दा उठाने सोनीपत सीट भी कांग्रेस हार गई। जिस पर कुशीनगर से भाजपा विधायक ने राहुल की चुटकी लेते हुए जलेबी भेजी।

हरियाणा की जनता का जताए आभार

भाजपा विधयक पीएन पाठक ने कहा कि हरियाणा की जनता को बधाई दिए। तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर भाजपा को हैट्रिक लगवाई। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी सोनीपत गए थे। जहां जाकर के उन्होंने जलेबी का मुद्दा उठाया था। इसलिए उनके लिए डिब्बे में जलेबी पैक करके पार्सल कर रहा हूं। जो उनके दिल्ली आवास पर जाएगा। आने वाले चुनाव में जहां-जहां चुनाव होने हैं। वहां भी जाएं। इस तरह के कृत करें। हम लोग वहां भी सरकार बनाएंगे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *