Breaking
13 Jan 2025, Mon

BJP MLA प्रीतम लोधी का सनसनीखेज आरोप “सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का बेटा” डीएनए टेस्ट की मांग…

 

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के सिपाही सौरभ शर्मा को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. अब सौरभ शर्मा केस को लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर के पूर्व कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सौरभ शर्मा को केपी सिंह का गोद लिया हुआ बेटा बताया.

डीएनए टेस्ट की मांग की

पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व विधायक के सौरभ शर्मा की मां से क्या संबंध रहे। इसकी जांच हो। प्रीतम लोधी ने आरोप लगाए कि ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है। ये पिछोर के पूर्व विधायक की है क्योंकि सौरभ की जो मां है वह उनकी दूसरी पत्नी है। न इसके यहां बच्चे रहे न पति रहा, कारण उमा शर्मा थी। जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई। इनके घर में खटपट शुरु हो गई। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता।

विधायक प्रीतम लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी-अभी मध्य प्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया. वह कुबेर का खजाना हमारे पिछोर के पूर्व विधायक का है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया. सारी चीजों का खजाना इकट्ठा किया. पूर्व विधायक ने सभी माफियाओं का काम किया है.उन्होंने केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ये सारी कमाई जो अब सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है. ये पिछोर के पूर्व विधायक की है. क्योंकि सौरभ की जो मां हैं. वह उनकी दूसरी पत्नी हैं, न इसके यहां बच्चे रहे, न पति रहा. इसकी वजह उमा शर्मा थीं.

भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा

दरसअल, मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बड़ा खुलासा करते हुए मामले को और हवा दे दी है। प्रीतम लोधी ने पिछोर से कांग्रेस विधायक रहे केपी सिंह का नाम नहीं लेते हुए गंभीर आरोप लगाए है। प्रीतम लोधी ने कहा है कि सौरभ शर्मा से जो अकूत संपत्ति बरामद हुई है वो पूरी की पूरी काली कमाई पूर्व विधायक केपी सिंह की है। पूर्व कांग्रेस विधायक ने अपने कार्यकाल में रेत, पत्थर और शराब के व्यापार से कमाई थी।

“सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का बेटा”

यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही उमा इनके संपर्क में आईं. इनके घर में खटपट शुरू हो गई. मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता.अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं कि कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था. सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का गोद लिया हुआ बेटा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सौरभ शर्मा का DNA टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा. आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है. इसका खुलासा किया जाए. जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *