MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है, जिसके बाद विधायक की गिरफ्तारी भी हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अतिक्रमण हटाने के लिए भाजपा विधायक जेसीबी और समर्थकों के साथ खुद पहुंच गए थे, गिरफ्तारी के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, तीन दिन से अतिक्रमण हटाने को लेकर देवरा महादेवन मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था.
विधायक गिरफ्तार
मऊगंज जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इसके बाद पुलिस ने भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विधायक अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और समर्थकों के साथ खुद पहुंच गए थे. इसके अलावा जानकारी है कि अगजनी की भी घटना भी हुई है, बताया जा रहा है कि मुस्लिम लोगों के धान के पैरा में आग लगा दी गई है. बीते दिन दिन से तीन दिन से अतिक्रमण हटाने को लेकर देवरा महादेवन मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था.
आज भाजपा विधायक धरना स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों की बाउंड्री बाल गिराने की शुरुआत हुई तो मामला बिगड़ गया, लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए. फिर 5 बजे जेसीबी मशीन बुलाई गई और जैसे ही मशीन बाउंड्री बाल तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो पत्थर बाजी शुरू हो गई, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने अपने कर्मचारियों के साथ विधायक को गिरफ्तार करते हुऐ वज्र वाहन में बैठा लिया है, उन्हें रीवा में नजर बंद करके रखा गया है. मंदिर परिसर में करीब 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
जैसे ही अतिक्रमण हटाने की जानकारी मुस्लिम समुदाय को लगी उस समुदाय के लोग भी मौके पर जुट गए, ऐसे में जमकर पत्थर बाजी और नारेबाजी भी हुई. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल भेजा गया. फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा और जिस जगह को लेकर विवाद हो रहा है वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है.
विधायक ने किया अन्न त्याग का ऐलान रीवा के पीटीएस सामुदायिक भवन में नजरबंद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस से डायबिटीज की दवा खाने के लिए चने की मांग की, जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया। अब विधायक ने गिरफ्तारी के दौरान अन्न त्याग करने की घोषणा की है।
विधायक ने कहा कि जितनी देर मुझे यहां से छोड़ेंगे, मैं जाऊंगा महादेवन मंदिर ही। एक घंटा, दो घंटा, एक दिन, दो दिन, जब छोड़ेंगे, महादेवन मंदिर जाऊंगा। जब तक भोलेनाथ के मंदिर का अतिक्रमण हटा नहीं दूंगा, तब तक प्रण है कि मैं यहां से छूटने के बाद वहीं जाऊंगा।