गुजरात के सूरत में 34 वर्षीय महिला भाजपा नेता की लाश घर पर मिली है। मृतका की पहचान दीपिका पटेल के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि सूरत के भीमराड इलाके में स्थित घर पर दीपिका की लाश मिली है। सहकर्मी का कहना है कि वह तनाव में थीं। दीपिका सूरत के वार्ड नंबर 30 से भाजपा महिला मोर्चा की नेता थी। सूरत पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस तनाव की वजह भी जानने की कोशिश में है।
मौत से पहले पार्षद को किया फोन
पुलिस के मुताबिक दीपिका ने मौत से पहले वार्ड नंबर 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन भी किया था। चिराग को दीपिका भाई मानती थी। मौत से पहले उसने चिराग से अपने तनाव में होने की बात बताई। चिराग जब दीपिका के घर पहुंचे तो उन्हें दरवाजा बंद मिला। हालांकि उनके तीनों बच्चे घर पर ही मौजूद थे। बार-बार आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो चिराग ने बेडरूम का दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे मे दीपिका फंदे पर लटकी थी। तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल की होगी फॉरेंसिक जांच
दीपिका के पति किसान हैं। घटना के वक्त वह घर मौजूद नहीं थे। परिवार ने किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। उधर, पुलिस कॉल डिटेल्स के माध्यम से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतका के फोन को फॉरेंसिक जांच को भेजा है।