Breaking
15 Jan 2025, Wed

मुख्यमंत्री मोहन यादव -शिवराज सिंह चौहान  के रोड शो से पहले बीजेपी  नेता का हंगामा बोले -“पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बैनर लगाने से रोका…

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में विदिशा में 177.53 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश को और CM मोहन ने विदिशा जिले के लिए कई घोषणाएं कीं.

बीजेपी नेता जगदीश यादव भीड़ के साथ पुलिस थाने पहुंचे

विदिशा में मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले भाजपा नेता जगदीश यादव और उनके बेटे आकाश यादव की कथित गिरफ्तारी की खबर ने माहौल गरमा दिया. बताया जा रहा है कि यह विवाद स्वागत बैनर्स को लेकर हुआ. सिविल लाइन थाने में बीजेपी नेता जगदीश यादव ने आरोप लगाया “पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के बैनर लगाने से रोका. मुझे और मेरे बेटे को किस आरोप में गिरफ्तार किया. मैं हरियाणा में था और बैनर लगाने की जिम्मेदारी अपने बेटों को दी थी. पुलिस प्रशासन हमें धमका रहा था कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो न लगाई जाए. हम पूछना चाहते हैं कि पुलिस किसके कहने पर ऐसा कर रही है.”

बीजेपी नेता ने लगाया पुलिस थाने में मारपीट का आरोप

बीजेपी नेता जगदीश यादवने आरोप लगाया “पुलिस ने उन्हें सिविल लाइन थाने लाकर बेइज्जत किया और मारपीट की. वे इस मामले को न्यायपालिका, सरकार और मानवाधिकार आयोग तक ले जाएंगे. इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स को फाड़ा गया और कुचला गया. इसकी जांच होनी चाहिए. जब जांच होगी तो इस सबका खुलासा होगा कि इन सबके पीछे कौन है. मोहन यादव की छवि खराब करने का काम किया गया.” वहीं, कुछ देर बाद जगदीश यादव अपने समर्थकों के साथ रोड शो में शामिल हुए. इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *