Breaking
4 Dec 2024, Wed

BJP नेता आपस में लड़ें और FIR कांग्रेस नेताओं पर, ये कैसा न्याय ; भड़के जीतू पटवारी

उज्जैन के महिदपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कांग्रेस के पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी से मिलकर इस कार्रवाई को द्वेषता पूर्ण बताया और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए 24 घंटे में निर्दोषों के नाम एफआईआर से हटाने की मांग की है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे में यह नाम नहीं हटाए जाते हैं तो फिर प्रदेश भर की कांग्रेस उज्जैन की सड़कों पर दिखाई देगी।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस की रीड की हड्डी समाप्त हो गई है। यहां बिना किसी जांच पड़ताल के प्रकरण दर्ज कर लिए जाते हैं। महिदपुर थाना प्रभारी ने भी ऐसा ही कुछ किया है। उन्होंने फरियादी के द्वारा बताए गए 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण तो दर्ज कर लिया। लेकिन प्रकरण दर्ज करने के पहले उस वायरल वीडियो को देखकर यह सत्यता नहीं देखी कि जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए, वह इस वीडियो में नजर भी आ रहे हैं या नहीं?

द्वेषतापूर्ण कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को भी लिया आड़े हाथ

महिदपुर में भाजपाइयों के बीच हुए विवाद में कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को जीतू पटवारी ने द्वेषता पूर्ण बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आप अच्छी सरकार चलाओ। आप हमारे मुख्यमंत्री हो, आपका रवैया गलत है। अगर कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो यह विपक्ष में बैठी कांग्रेस बिल्कुल सहन नहीं करेगी। हम लड़ने वाले हैं, दबने वाले नहीं।

मामले की जांच जारी : एडिशनल एसपी

इस पूरे मामले की विवेचना अभी जारी है। यह हमें भी पता चला है कि जिन 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है, उनमें से कुछ लोगों के विरुद्ध हमारे पास साक्ष्य नहीं हैं। हम पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर रहे हैं। जो भी निर्दोष हैं, उनके नाम कानूनी प्रक्रिया के तहत फिर से हटा दिए जाएंगे। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने इसके साथ यह भी बताया कि अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ हुआ है प्रकरण दर्ज

इस घटना में कांग्रेस के रणछोड़ त्रिवेदी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नागुलाल मालवीय सरपंच ग्राम झारड़ा, भरत शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महिदपुर रोड, कमल सिंह झारड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गजराज सिंह ब्लाक महिदपुर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *