Breaking
22 Dec 2024, Sun

BJP नेता ने कमरा बंद कर खुद को मारी गोली,दरवाजा तोड़कर निकाला शव, 10 साल तक रहे थे नगर पालिका अध्यक्ष

छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही शहर के लोग हैरान रह गए. मामला आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. कन्हई राम रघुवंशी शहर में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने गणेश कॉलोनी स्थित बंगले में दरवाजा बंद कर खुद के शूट कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

छिंदवाड़ा पुलिस कर रही जांच

बताया जा रहा है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी अपने घर में थे, लेकिन अचानक से वह अपनी 15 बोर की राइफल लेकर अंदर गए और खुद को शूट कर लिया. उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, ऐसे में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिजन उनके कमरे की तरफ भागे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो सब हैरान रह गए, क्योंकि अंदर उनका शव पड़ा था.

10 साल रहे नगर पालिका अध्यक्ष

कन्हईराम रघुवंशी बीजेपी के सीनियर नेता रहे हैं, वह 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, बीजेपी में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है. जिले में उनकी छवि निर्विवाद मानी जाती थी. जबकि वह कार्यकर्ताओं के लिए भी सहज उपलब्ध रहते थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें छिंदवाड़ा जिले का जिला संयोजक भी बनाया था. फिलहाल पुलिस उनकी आत्महत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *