मध्यप्रदेश के बैतूल में बीजेपी नेता ने आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उन्होंने सिर पर गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई। बीजेपी नेता की लाश उनके बेड रूम में मिली। पाथाखेड़ा के बगड़ोना के बीजेपी नेता रवि देशमुख की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के वक्त वे घर पर अकेले थे। रवि देखमुख बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष थे। बीजेपी नेता ने 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा है और पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है। बीजेपी नेता की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने से शहर में हड़कंप सा मचा है। करीब एक माह पहले रवि के दोस्त अनिल ने भी आत्महत्या कर ली थी और इस केस को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
40 साल के रवि देशमुख की बगडोना में ही कंप्यूटर शॉप है। वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बहुत सक्रिय रहते थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर है। उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि रवि देशमुख की सिर में गोली लगने से मौत हुई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
एसडीओपी रोशन जैन के अनुसार रवि के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसके आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। रवि देशमुख की आत्महत्या को पाथाखेड़ा में बीसी चलाने वाले उनके दोस्त अनिल खबसे की पिछले माह की आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। अनिल ने अपने सुसाइड नोट में कई रसूखदार लोगों के नाम लिखे थे। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
रवि देशमुख के परिवार में पत्नी किरण और 13 साल का बेटा तन्मय है। उनके पिता भी साथ ही रहते थे। बिल्डिंग में उनके बड़े भाई का परिवार भी रहता है। सोमवार सुबह जब वारदात हुई तब रवि देशमुख घर में अकेले थे। उनकी पत्नी मंदिर गई थी वहीं बेटा स्कूल जाने के लिए निकल चुका था।
बताया जा रहा है कि बेटा अपना टिफिन भूल गया था। वह घर लौटा तो बेडरूम में रवि देशमुख लहूलुहान पड़े थे। बेटे ने तुरंत ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बड़े पापा को बुलाया लेकिन तब तक रवि देशमुख की मौत हो चुकी थी। उनका एक छोटा भाई इंदौर में रहता है। रवि देशमुख के पिता भी फिलहाल इंदौर में ही हैं।
पुलिस जब घर पहुंची तो बीजेपी नेता रवि देशमुख के सिर से खून बह रहा था जबकि पास में ही एक पिस्टल पड़ी हुई थी। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने घटना की तस्दीक करने और जांच के लिए नर्मदापुरम से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलवाई। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने अनुमान जताया है कि रवि देशमुख ने बेड पर बेठकर गोली चलाई। गोली उनके सिर को भेदते हुए बेडरूम से बाहर जा गिरी।
पाथाखेड़ा में बीसी चलने वाले अनिल ने पिछले 10 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने भी अपने सुसाइड नोट में करीब एक दर्जन लोगों के नाम लिखे थे। इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल थे। पुलिस अब इसकी पड़ताल कर रही है।