बुधनी में भाजपा को 3702 वोटों की बढ़त:दो राउंड तक पीछे चल रही थी; विजयपुर में मंत्री रावत 6098 वोटों से आगे

मध्य प्रदेश उपचुनाव 2024 में बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद समीकरण बदल रहे हैं.

बुधनी में चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। भाजपा 3702 वोटों से कांग्रेस से आगे है। दो राउंड तक यहां कांग्रेस आगे थी। यह सीट केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी।

विजयपुर में 11वें राउंड तक भाजपा कुल 6098 वोटों से आगे है। बुधनी में 13 राउंड जबकि विजयपुर में 21 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी।

विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। विजयपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। वहीं, बुधनी में पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं।

दोनों के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि 71 साल के कद्दावर नेता रमाकांत भार्गव शिवराज के काफी करीबी ओर भरोसेमंद माने जाते हैं. साल 2019 में पहली बार विदिशा से लोकसभा सांसद बने. इसके अलावा एपेक्स बैंक के चेयरमैन भी रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवराज के लिए अपनी सीट छोड़ी थी. रमाकांत भार्गव का मुकाबला कांग्रेस से 61 साल के राजकुमार पटेल से है. राजनीति का बेहतर अनुभव रखने वाले राजकुमार साल 1993 में बुधनी से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *