Breaking
8 Mar 2025, Sat

भाजपा ने अशोक राठौर को दी बड़ी जिम्मेदारी,बुंदेलखंड,कानपुर शिक्षक प्रकोष्ठ के बने सह संयोजक

उरई।एस आर ग्रुप उरई के प्रबन्धक प्रदेशीय शिक्षक नेता एवं तीन बार इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ शिक्षक नेता अशोक राठौर को भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक प्रकोष्ठ से कानपुर- बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सह संयोजक का दायित्व सौंपा है। अशोक कुमार राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि 02 मार्च 2025 को लखनऊ में आयोजित बैठक में मुझे यह दायित्व संगठन मंत्री माननीय श्री धर्मपाल जी के मार्गदर्शन में प्रदेश संयोजक एवं मेरठ क्षेत्र से एमएलसी माननीय श्री श्रीचन्द्र शर्मा जी द्वारा प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2026 में प्रदेश की 11 सीटों पर शिक्षक एवं स्नातक सीटों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। यह चुनाव कानपुर-उन्नाव क्षेत्र के तीन जिलों को छोड़कर प्रदेश के 75 जिलों में से 72 जिलों में सम्पन्न होने हैं जो 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे।

श्री राठौर ने बताया कि 2026 में विधान परिषद एवं उसके लगभग तीन माह बाद 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी ने यह महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। इस जिम्मेदारी का पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।

अवगत हों कि लम्बे समय से शिक्षकों की राजनीति करने वाले अशोक राठौर प्रदेश की शिक्षक राजनीति में एक कद्दावर नेता हैं तथा उनके प्रयास से आज शिक्षक चुनाव में सैल्फ फाइनेंस के माध्यमिक एवं उससे उच्च स्तर पर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को वोट का अधिकार प्राप्त है।

2016-17 में आपकी टीम के प्रयास से प्रदेश के एक लाख तिरानवे हजार से अधिक माध्यमिक स्तर के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को सरकारी खजाने से मानदेय मिला था तथा आज बोर्ड परीक्षाओं में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्यों को केन्द्र व्यवस्थापक बनने का सम्मान प्राप्त है। विगत 17 वर्षों से आपकी शिक्षक एवं स्नातक सीटों के चुनाव में सक्रिय भूमिका रहती है। श्री राठौर को मिले इस नवीन दायित्व से समाज में खुशी की लहर है तथा इसके लिए उन्हें निरंतर बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *