Breaking
23 Dec 2024, Mon

गुजरात की वाव सीट पर बड़ा उलटफेर, BJP ने कांग्रेस से छीनी सीट, स्वरूपजी ठाकोर जीते

Gujarat by election result 2024: गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाजी पलट दी है। भाजपा प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने चुनाव जीत लिया है। शुरुआत से आगे चल रहे गुलाब सिंह राजपूत चुनाव हार गए हैं। हालांकि, हार-जीत का अंतर काफी कम रहा। भाजपा प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने 2442 वोटों से जीत दर्ज की है। 24 राउंड के वोटों की गिनती के बाद स्वरूप ठाकोर को कुल 92,176 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह राजपूत को 89,734 वोट मिले।

बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर अपना परचम लहराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन वाव विधानसभा सीट हार गई थी। इस सीट से कांग्रेस की एकमात्र महिला कैंडिडेट गेनीबेन ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में ठाकोर की यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास है।

वाव विधानसभा उपचुनाव में वाव, सुइगाम और भाभर तालुका के 179 गांवों के 321 बूथों पर 70.54% मतदान दर्ज किया गया। 3 लाख 10 हजार 681 मतदाताओं में से 2 लाख 19 हजार 266 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इनमें 1 लाख 20 हजार 619 पुरुष और 98 हजार 647 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था। पालनपुर के जगाणा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 321 बूथों पर 23 राउंड में वोटों की गिनती की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *