Breaking
4 Jan 2025, Sat

नए साल पर सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम बनेंगी नौ नगरपालिकाएं; कैबिनेट ने नए जिले को भी दी मंजूरी

नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया. इसका मुख्यालय थराद होगा. बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है. अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं. बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा

इसके साथ ही गुजरात में 9 नगरपालिका को भी महानगरपालिका बनाने का निर्णय लिया गया. अब महानगरपालिकाओं की संख्या बढ़कर 17 हो जाएंगा

नई महानगरपालिकाओं की लिस्ट

नवसारी

छाया-पोरबंदर

मोरबी

मेहसाणा

गांधीधाम

वापी

आणंद

नडियाद

सुरेंद्रनगर-दुधरेज-वढवान

14 सालों बाद नए नये नगर निगमों का गठन

नये नगर निगमों का गठन 14 वर्ष बाद किया गया है. गांधीनगर नगर निगम 2010 में सरकार द्वारा गठित किया गया आखिरी नगर निगम था. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौ नए नगर निगमों नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, नाडियाड, मेहसाणा, पोरबंदर और सुरेंद्रनगर के गठन को मंजूरी दी गई.

एक या दो दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना- स्वास्थ्य मंत्री

गुजरात में वर्तमान में आठ नगर निगम हैं, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में कहा, “एक या दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 14 वर्ष के अंतराल के बाद गुजरात में नये नगर निगमों का गठन किया जाएगा. इस फैसले के साथ ही नगर निकायों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी.”

नई सुविधाएं बनाने में मिलेगी मदद- स्वास्थ्य मंत्री

इसके साथ हीउन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार को शहरी क्षेत्रों की उचित योजना बनाने और इन नगर निकायों को विकास के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने तथा निवासियों के लिए नई सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी. इन नए नगर निगमों को एक अधिसूचना के माध्यम से गुजरात प्रांतीय नगर निगम अधिनियम, 1949 के अंतर्गत लाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *