Breaking
20 Jan 2025, Mon

प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, मुनाजिर हसन और देवेंद्र प्रसाद यादव ने छोड़ा पार्टी पद

Prashant Kishor News: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनकी पार्टी जनसुराज को एक दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. दो कद्दावर नेताओं ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पहले पूर्व सांसद मुनाजिर हसन ने पीके का साथ छोड़ा और फिर थोड़ी देर में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. दोनों नेताओं ने निजी वजहों से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं. दोनों ने इस्तीफे की कॉपी प्रशांत किशोर को भेजा है.

देवेन्द्र यादव और मोनाजिर हसन के कोर कमिटी छोड़ देने से जन सुराज का बनता माय (मुस्लिम-यादव) समीकरण का एक मजबूत स्तम्भ टूट गया है. लगभग 150 सदस्यों की कोर कमेटी में मोनाजिर हसन को भी जगह दी गई थी लेकिन अब उन्होंने इस पर सवाल खड़े करते हुए कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को भेजा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी अपना इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने भी नाराज होकर जन सुराज का साथ छोड़ा है.

देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 45 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया है. आगे भी सिद्धांत से समझौता नहीं करेंगे. देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि समाजवाद उनके खून में है और जब तक राजनीति में हैं, समाजवाद का झंडा बुलंद करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जन सुराज के कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है. कुछ वैचारिक मतभेदता थी, इसीलिए कोर कमेटी से अपने आप को अलग करने का फैसला किया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *