Breaking
23 Dec 2024, Mon

कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 बार के विधायक मतीन अहमद अब AAP में शामिल

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अगले साल फरवरी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के बड़े नेता और पांच बार के विधायक मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी के सदस्य बने. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सही पार्टी में आ गए चौधरी साहब. देर आए दुरुस्त आए.

चौधरी साहब दिल्ली की राजनीति में एक बहुत बड़ा चेहरा हैं. जिन कामों की वजह से आम आदमी पार्टी जानी जाती है वही काम चौधरी साहब करते हैं. वह जनता की सेवा करते हैं. जनता के बीच में 24 घंटे रहते हैं. जनता के सुख-दुख में काम आते हैं. इसी वजह से चौधरी साहब का अपने इलाके में नाम है.

मतीन अहमद का परिवार दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहता है. इस इलाके में इनका ठीकठाक प्रभाव है. इससे पहले मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पत्नी ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़ आप का दामन थाम लिया था. जुबैर अहमद की पत्नी शगुफ्ता चौधरी जुबैर कांग्रेस के टिकट पर पार्षद हैं.

मतीन चौधरी वर्ष 1993 से 2015 तक लगातार सीलमपुर क्षेत्र से विधायक रहे हैं. संभावना जताई जा रही के आगामी विधानसभा चुनाव में आप मतीन के बेटे जुबैर को चुनावी मैदान में उतारे. 2015 और 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी के नेता विजयी हुए. 2015 में आप के टिकट पर मोहम्मद इशराक और 2020 में अब्दुल रहमान चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *