Breaking
9 Jan 2025, Thu

BJP को लगा बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ता AAP में शामिल,केजरीवाल लॉन्च करेंगे ‘सनातन सेवा समिति’

BJP के मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरु AAP में शामिल, केजरीवाल लॉन्च करेंगे ‘सनातन सेवा समिति’

नई दिल्ली: BJP मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा मेंबर AAP में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में आप नेता अरविंद केजरीवाल ने इन्हें सदस्यता दिलाई है। विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा AAP में शामिल हो गए हैं। बता दें कि केजरीवाल की मौजूदगी में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा मेंबर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस दौरान केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के मंच से कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मंच पर इतने बड़े-बड़े साधु-महात्मा बैठे हैं। जो कुछ भी करता है, ऊपर वाला करता है। हम तो निमित्त मात्र हैं। दिल्ली में शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य की क्रांति की। सब ऊपर वाले की कृपा थी। सनातन के लिए जो पुजारी 24 घंटे काम करते हैं, उनकी सेवा करने का मुझे मौका मिला। इसके लिए मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं। जो हम कहते हैं, वो जरूर करते हैं। रघुकुल रीत सदा चली आए, प्राण जाय पर वचन ना जाए।

दिल्ली में चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 70 सीटों की विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। यहां हम आपको दिल्ली की मंगोलपुरी सीट के बारे में बता रहे हैं

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर सरकारी वेबसाइटों पर निर्वाचित सरकार या किसी अन्य पार्टी के राजनेताओं की तस्वीरें और संदर्भ प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी। दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने अपने आदेश में विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि वे आधिकारिक वेबसाइटों से मंत्रिपरिषद, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की तस्वीरें और संदर्भ तुरंत हटा दें।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *