Breaking
5 Dec 2024, Thu

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान : उज्जैन में बनेगा वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम

मध्यप्रदेश का धार्मिक शहर उज्जैन जल्द ही क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर भी होगा। महाकाल की इस नगरी में अब वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह ऐलान किया। उज्जैन में खेल परिसर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि उज्जैन में जल्द ही वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस की भी शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में नव निर्मित बहुउद्देशीय खेल परिसर का शुभारंभ करते हुए उम्मीद जताई कि यहां प्रेक्टिस कर मालवा के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी में नई शिक्षा नीति लागू करते हुए स्पोर्ट्स को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। अब टीचर्स के समान स्पोर्ट्स टीचर्स और खिलाड़ियों के कोचों को भी पर्याप्त मौके मिलेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, मलखंभ आदि खेलों का उज्जैन में स्वर्णिम इतिहास रहा है। मलखंभ के लिए तो देशभर में उज्जैन का नाम सबसे पहले आता है। यहां मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी भी संचालित की जा रही है।

खेल परिसर के शुभारंभ मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि उज्जैन में ​अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। सीएम ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का काम जल्द ही शुरु किया जाएगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने हॉकी व ध्यानचंद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ वाला स्टेडियम बनाने घोषणा भी की। उन्होंने क्षीरसागर स्टेडियम को भी जल्द ही बहुउद्देशीय खेल परिसर में बदलने की बात कही।

उज्जैन का नवनिर्मित बहुउद्देशीय खेल परिसर राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर करीब 18 एकड़ जमीन पर विकसित किया गया है। खेल परिसर का निर्माण 11.43 करोड़ रुपए से किया गया है। नव निर्मित परिसर में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, मलखंभ एरिना, शूटिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक भी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *