Breaking
22 Jan 2025, Wed

बहराइच हिंसा में बड़ा ऐक्शन, पुलिस ने आरोपी सरफराज और तालिब को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब एनकाउंटर में बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। इन्हें इलाज के लिए नानपारा अस्पताल से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

नेपाल बॉर्डर से पहले एनकाउंटर, 5 और गिरफ्तार एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर से 50 किमी पहले नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ। STF और बहराइच पुलिस ने सरफराज और तालिब के अलावा और लोगों को घेर लिया।

पुलिस के मुताबिक, पहले उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालिब को गोली लगी।

बहराइच हिंसा के दौरान सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी। यूपी पुलिस ने गुरुवार को सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी पकड़ा था।

दोनों के पैर में लगी गोली

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एसटीएफ और बहराइच पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसेहरी नहर के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान सरफरार और तालिब और अन्य आरोपी वहां पहुंचे। जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। आरोप है कि इस पर सरफराज और तालिब ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश का कहना है कि अभी हताहतों की कोई सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो को गोली लगी है।

सरफराज की बहन बोली- कल ही पुलिस ने उठा लिया था

वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *