Breaking
23 Feb 2025, Sun

भोपाल के युवा दीपक कुशवाहा ने बनाया देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण वाटर ड्रोन…

भोपाल।शहर के एक होनहार युवा दीपक कुशवाहा ने अपनी मेहनत और समर्पण से देश की सुरक्षा को मजबूती देने वाला एक अत्याधुनिक वाटर ड्रोन तैयार किया है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले दीपक ने लॉकडाउन के दौरान अपने तकनीकी कौशल को निखारते हुए इस ड्रोन का मॉडल विकसित किया, जो भविष्य में भारतीय सुरक्षा बलों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

दीपक कुशवाहा, जो कि न्यू मार्केट स्थित पवन मोबाइल शॉप के संचालक हैं, ने अपने व्यापार और नवाचार के जुनून को एक साथ साधते हुए इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया। उनका मानना है कि तकनीक का सही उपयोग देश की रक्षा और आपदा प्रबंधन में नई क्रांति ला सकता है।

कैसे मदद करेगा यह वाटर ड्रोन?:

यह वाटर ड्रोन जल-सीमा निगरानी, बचाव अभियानों और आपदा प्रबंधन में बेहद कारगर हो सकता है। दीपक की परिकल्पना यह है कि यह ड्रोन भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जल मार्गों की निगरानी करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने में सक्षम होगा। दीपक का यह नवाचार साबित करता है कि यदि सच्ची लगन और संकल्प हो, तो किसी भी संसाधन की कमी बाधा नहीं बन सकती। उनके इस प्रयास को शहर और प्रदेश में काफी सराहना मिल रही है, और जल्द ही यह वाटर ड्रोन बड़े स्तर पर परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।

युवा इनोवेटर्स के लिए प्रेरणा :

दीपक कुशवाहा की यह सफलता देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि यदि मन में कुछ नया करने की चाह हो, तो हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है। उनका यह प्रोजेक्ट भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों को भी बल देता है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दीपक का यह आविष्कार किस तरह देश की जल सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करता है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *