Breaking
8 Nov 2024, Fri

मंत्रीजी की भी नहीं सुन रहा भोपाल नगर निगम,जीवित महिला को मृत बताया पेंशन की बंद, मंत्री सारंग ने जमकर फटकारा

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची.

जीवित को मृत बताया, महिला की पेंशन बंद

भोपाल के नरेला से विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन में कार्यक्रम में पहुंची बुजुर्ग महिला ललिता बाई को नगर निगम ने मृत घोषित कर दिया था. वृद्ध महिला इसके पहले भी तीन बार मंत्री के पास शिकायत लेकर आई थी. लेकिन, मंत्री विश्वास सारंग के बोलने के बाद भी नगर निगम ने गलती नहीं सुधारी. इस कारण महिला की अब पेंशन भी बंद हो चुकी है.

भोपाल नगर निगम का अनोखा कारनामा

भोपाल नगर निगम पहले भी कई बार अपने अजब-गजब कामों के लिए चर्चा में रहता है. इस बार तो नगर निगम के अधिकारियों ने एक जीवित बुजुर्ग महिला को कागजों पर मृत घोषित कर दिया. हैरानी की बात तो ये कि तीन बार मंत्री के कहने पर भी महिला को जिंदा घोषित नहीं किया. हालांकि, तीसरी बार मंत्री जी ने भी नगर निगम प्रशासन को जमकर फटकार लगाई .

मनमानी कर रहे अधिकारी, नहीं सुन रहे बात

राजधानी के नगर निगम अधिकारियों ने जीवित को मृत घोषित कर पहले ही बड़ा कारनामा कर दिया. इसके बाद भी भोपाल नगर निगम के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. जीवित महिला को मृत घोषित करने के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने 3 बार सुधार करने को बोला पर जब गलती नहीं सुधारी तो महिला फिर शनिवार 19 अक्टूबर को मंत्री के पास पहुंची.

अधिकारी की लापरवाही पर जमकर भड़के मंत्री

भोपाल नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फोन कॉल के दौरान ही नगर निगम अधिकारियों को जीवित वृद्धा को मृत घोषित करने को लेकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, मृत घोषित महिला तीन बार से मेरे पास आ रही है. उसका भौतिक सत्यापन भी हो चुका है, फिर भी इसे जिंदा घोषित क्यों नहीं कर रहे हैं. इसकी पेंशत तक बंद हो चुकी है. ऐसे कैसे चलेगा?

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *