सुनील त्रिपाठी
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
प्रयागराज।भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कैम्प कार्यालय पर स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की फोटो के समक्ष पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा सुशासन पर अपने विचार रखते हुये उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण को साइबर फ्रॉड से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों के बारे में बताकर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त अपराध/कुम्भ, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।