Breaking
22 Jan 2025, Wed

भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना को लेकर निकली शोभा यात्रा, हुए भण्डारे, रानीगंज कैथौला बाजार में श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

लालगंज, प्रतापगढ़। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम स्थापना पर बुधवार को भण्डारे तथा शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम का मनमोहक स्तुति गान किया। लालगंज बाजार में प्रतिष्ठा को लेकर हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे का संयोजन युवा समाजसेवी अरविन्द सिंह व सुनील सिंह मोनू ने किया। यहां चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, दिनेश सिंह, अजीत सिंह, सालिक तिवारी, राकेश तिवारी गुडडू आदि रहे। रानीगंज कैथौला बाजार में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर व्यापारियों ने प्रभु श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली। व्यापारी पवन कुमार अग्रहरि की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने मंगलगान की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शोभा यात्रा श्रीराम जयघोष के साथ बाजार के रामजानकी मंदिर से निकली। स्थापना उत्सव को लेकर श्रीराम भक्तों ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया। वहीं मां सती के दरबार में भी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर भण्डारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन सुभाष केसरवानी व प्रधान ददन सिंह व जयप्रकाश केसरवानी ने किया। इस मौके पर व्यापारमण्डल के महामंत्री रामबाबू सोनी, शरद सिंह, शिवशंकर पाण्डेय, शंकर लाल जायसवाल, प्रमोद सिंह बाबा, धर्मेन्द्र केसरवानी, राजू केसरवानी, सनी सिंह, पुनीत सिंह व दिलीप मोदनवाल आदि रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *