Breaking
19 Jan 2025, Sun

भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब महिलाएं किसान और युवा बने आत्मनिर्भर चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन भाजपा जिला कार्यालय में मध्य प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक चाहे वह गरीब हो महिला हो युवा हो या किसान आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सके उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 19,212 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्थानांतरित की गई है महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया है जो महिला अधिकारिता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है किसानों की बेहतरी के लिए सौर ऊर्जा पंप योजना की घोषणा की गई है जिससे 1 लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे अगले चार वर्षों में प्रदेश के किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा जिससे उनकी बिजली की जरूरतों में आत्मनिर्भरता आएगी शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत उन परिवारों को आवास दिए जाएंगे जो पहले चरण में इस योजना का लाभ नहीं उठा सके थे यह योजना शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का हर व्यक्ति सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जी सके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि से प्रदेश में जन-कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जो नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रही हैं

मीडिया के सवालों का जवाब प्रेस वार्ता में चतुर्वेदी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों के सवालों का भी जवाब दिया और सरकार की नीतियों पर चर्चा इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू मीडिया विभाग से सी एल गौर रोहित साहू नकतरा कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *