Breaking
26 Dec 2024, Thu

अखिलेश के घर के बाहर बैरिकेडिंग, तार बिछाए:सपा ने पूछा-क्या ये हाउस अरेस्ट है?

JPNIC News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को लेकर राजनीति जारी है. इस बीच सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पुलिस हाउस अरेस्ट कर सकती है. उनके घर के बाहर उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है.

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया जायेगा. उन्हें JPNIC नहीं जाने दिया जायेगा. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धीरे धीरे अखिलेश के घर के बाहर जमा हो रहे हैं समाजवादी पार्टी के दफ़्तर और अखिलेश के घर के पास तक दोनों तरफ़ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी अखिलेश यादव के घर पहुंच रहे हैं. इस मामले पर सपा सांसद राजीव राय ने कहा ‘इस कायर सरकार का असली चरित्र सामने आ गया है.इससे पता चलता है कि एक सरकार महान हस्तियों को सम्मान भी नहीं देने देती, कितनी उथली और कायर है.अगर उनका यही आचरण रहा तो यह अत्याचार ढह जाएगा. अगर अखिलेश यादव वहां माल्यार्पण करने जा रहे थे तो सरकार क्यों डर गई? इसलिए मैं कहता हूं कि इस पार्टी का राजनीतिक चरित्र और डीएनए अंग्रेजों का है और इसीलिए वे बर्दाश्त नहीं कर सकते कि कोई स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान दे.’

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *