सीएम योगी करहल विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने मैनपुरी पहुंचे। सीएम ने अपने संबोधन में अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्हें बबुआ कहा।उन्होंने कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं. करहल में उन्होंने अखिलेश यादव की बयान पर कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने आरोप मढ़ा कि कश्मीर को फिर से आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत प्रारंभ हो चुकी है.
साथ ही नेता जी का जिक्र करते हुए पार्टी का हाल देखकर उनको कष्ट होने की बात कही। उन्होंने फिर से बटेंगे तो कटेंगे का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने बदमाशों और बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को चेताया। सीएम ने अपने संबोधन में धारा-370, संविधान और भगवान श्री कृष्ण का भी जिक्र किया।
सीएम का कार्यक्रम करहल के कस्बा घिरोर में हुआ। हेलीकॉप्टर से सीएम जनसभा स्थल पर पहुंचे। सीएम के आने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। मंच पर स्थानीय नेताओं ने सीएम का स्वागत किया।
करहल, आप लोग एक परिवार की भेंट न चढ़ें
आज भाजपा पीएम के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। विकास के काम को बिना भेदभाव घर-घर, गांव तक पहुंचाने का काम हो रहा है। कांग्रेस ने यहां लंबे समय तक शासन किया लेकिन गरीबों का कल्याण नहीं हुआ। ये विकास नई कहानी को कहता है।
करहल, आप लोग एक परिवार की भेंट न चढ़ें। आप लोग जितना विकास कहेंगे उतना विकास यहां आएगा। लेकिन इसके लिए अच्छे लोगों को चुनना पड़ेगा। काम करने वालों को चुनना पड़ेगा। आप लोगों के बीच रहने वाले को चुनना पड़ेगा।