Breaking
20 Jan 2025, Mon

बाबू ने महिला को जूतों से पीटा, थप्पड़ मारे:भिंड में तहसील ऑफिस में की मारपीट; वीडियो आया सामने, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

भिंड। गोहद थाना अंतर्गत वार्ड 6 इटायली गेट के सामने रंजिश को लेकर तीन लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस के मुताबिक गुड्डी (40) पत्नी कैलाश राठौर निवासी वार्ड 6 इटायली गेट गोहद ने बताया गुरुवार सुबह 11 बजे गांव के अमरसिंह, जगदीश सिंह और रामू राठौर ने रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बाबू ने काम के बदले ली थी रिश्वत फरियादी महिला दीपा पत्नी राम अवतार जाटव (55) निवासी लोधे की पाली गांव से किसी सरकारी काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची थी। उसका आरोप है कि तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा था। इसका विरोध किया। तो बाबू ने पिटाई शुरू कर दी।

महिला चीखती-चिल्लाती रही विवाद बढ़ते ही नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी बाबू ने बेरहमी से उसकी पिटाई जारी रखी। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया डॉक्टरों के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबू को एंडोरी तहसील में किया अटैच भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर गोहद एसडीएम पराग जैन ने क्लर्क नवल किशोर गोड़ को महिला के साथ मारपीट किए जाने के मामले में निलंबित कर दिया है। वे निलंबन के दौरान एंडोरी तहसील में पदस्थ रहेंगे।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *