Breaking
14 Mar 2025, Fri

युवती के साथ गैंगरेप और हत्या कर लाश को जंगल में फेंक फरार हुए अभियुक्तों के घर चले बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोगों की मांग

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश।युवती के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला स्थानिक लोगों ने अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

लखीमपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें आरोपियों ने युवती को अगवा कर गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके घर पहुंचा।

इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंचे हैं और उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

दो और संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.गांव के ही रहने वाले सलमान और आशिक नाम के युवकों ने किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठा कर देहरादून ले गए. मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लड़की के बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किया जिसके तहत मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

चारों अपराधियों ने कबूला गुनाह

पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है इन्हीं की निशानदेही पर देहरादून के जंगलों से शव को बरामद कर लिया गया है जिसका पोस्टमार्टम देहरादून में कराया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले सलमान और उसके सहयोगी को फांसी की सजा की मांग करते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है. किशोरी की तलाश में लगी पुलिस द्वारा घिरता देख आरोपियों ने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया. मामले में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश फैल गया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *