Breaking
3 Jan 2025, Fri

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ.. NCP-अजित में हुए शामिल, MVA पर लगाए ये गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उठापटक का दौर जारी है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान 25 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़कर NCP (अजित गुट) में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह NCP-अजित गुट ऑफिस में जीशान ने पार्टी की औपचारिक सदस्यता ली।

इसके बाद NCP-अजित गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की। पार्टी ने जीशान को बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार बनाया है। जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे।

NCP जॉइन करने के बाद जीशान ने कहा, ‘यह मेरे और परिवार के भावुक पल है। मैं बांद्रा पूर्व से नामांकन भरूंगा। विश्वास है कि मुझे लोगों को प्यार और भरोसा मिलेगा। मैं बांद्रा पूर्व से दोबारा जीतूंगा। शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस की फितरत में धोखा है’

जीशान बोले- MVA के कई नेता कॉन्टैक्ट में थे, लेकिन इरादा धोखा देने का था

एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और कांग्रेस की सीट शिवसेना (UBT) को दे दी। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के नेता मेरे संपर्क में थे, लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था। उस मुश्किल समय में अजित पवार और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा जताया। यह मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट (बांद्रा पूर्व) फिर से जीतनी है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इसके लिए लड़ते हुए उनकी हत्या कर दी गई। उनका खून मेरी रगों में बहता है और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा।’

NCP ने जारी की कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, इसमें 7 नाम

इधर, NCP ने महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 7 नाम हैं। जीशान के अलावा तासगांव से संजय काका पाटिल, इस्लामपुर से निशिकांत भोसले, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी।

 

कांग्रेस की पहली लिस्ट में जीशान का नाम नहीं, बांद्रा पूर्व सीट शिवसेना (UBT) को दी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से उम्मीदवार बनाया गया। नागपुर दक्षिण पश्चिम से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ प्रफुल विनोदराव गुडधे को टिकट दी गई। विलासराव देशमुख के दो बेटों को भी टिकट दी गई है। कांग्रेस ने बांद्रा पूर्व सीट शिवसेना (UBT) को दे दी है। इसी सीट से जीशान सिद्दीकी विधायक हैं। इसी वजह से नाराज जीशान ने पार्टी छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *