भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संपूर्ण भाजपा और आरएसएस की सोच कभी नहीं बदल सकती है। चुनावी फायदे के लिए भाजपा के छोटे बड़े सभी नेता भले ही बाबा साहब के सम्मान में कसीदे पढ़ रहे हैं पर हकीकत यह है कि भाजपा और आरएसएस के लिए न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर कोई स्थान रखते हैं और न इस देश का दलित समाज। सुश्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात हम नहीं कह रहे स्वयं आरएसएस की सहयोगी संस्था कीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रकाशित किए गए वार्षिक कैलेंडर से साफ नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि दरअसल आरएसएस की सहयोगी संस्था कीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा जो कैलेंडर प्रकाशित कराया गया है उसमें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल और उनके परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर का कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया है ?, जबकि क्रीड़ा भारती के इस कैलेंडर में हर माह के कई अवकाश या अन्य महत्वपूर्ण दिवस या तिथियों को चिन्हित कर दिवस और तिथि समेत कॉलम में अलग से उल्लेख किया गया है, लेकिन 14 अप्रैल और 6 दिसंबर का कोई उल्लेख नहीं है।
सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि आरएसएस की सहयोगी संस्था क्रीड़ा मध्यभारत प्रांत के इस कृत्य से यह साबित होता है कि आरएसएस अंबेडकर को कतई नहीं मानती है।
इससे एक बार फिर डॉ अम्बेडकर के प्रति आरएसएस और भाजपा की नफ़रत भरी सोच उजागर हुई है।
पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू करें मुख्यमंत्री:
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक नगरों में शराबंदी के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम स्वागत योग्य है पर यदि संपूर्ण प्रदेश में शराबंदी लागू हो जाए तो मध्यप्रदेश में बाल और महिला अपराध में कमी जरूर आएगी। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में ड्रग्स का जहरीला कारोबार प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशीला और अपराधी बना रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को इस ओर भी कुछ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि हम प्रदेश के युवाओं के भविष्य से होने वाले खिलवाड़ को रोक सकें।