Breaking
27 Dec 2024, Fri

बाबा बागेश्‍वर को झांसी में फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंककर मारा; चेहरे पर लगा..

मशहूर कथावाचक बाबा बागेश्नर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकले हैं. हिंदुओं को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है. लेकिन यात्रा के दौरान झांसी में किसी ने बाबा बागेश्वर पर हमला कर दिया. फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया. इस कारण उनके चेहरे पर चोट आई. लेकिन अब इस पर बाबा बागेश्वर ने सफाई दी है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- मुझ पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ. किसी से भक्त के द्वारा फूल फेंकने के साथ मोबाइल जाकर के चेहरे पर लगा था, भक्त को उसका मोबाइल वापिस दे दिया गया है. बाबा पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा झांसी से ओरछा की ओर जा रही थी. तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया. इसे लेकर बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे. लेकिन बाबा ने खुद इस पर सफाई दी है. बोले- मोबाइल गलती से फेंका गया था.

जारी है यात्रा

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यह यात्रा कुल 7 दिन पूरे कर चुकी है. यह घटना झांसी के हाईवे पर होटल रामवन के पास हुई. यात्रा मऊरानीपुर से आगे बढ़कर बंगरा की तरफ बढ़ रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से कहा कि यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. यात्रा लगातार आगे बढ़ती जा रही है.

9 दिवसीय पदयात्रा

9 दिनों तक चलने वाली बागेश्वर बाबा की इस यात्रा में लाखों की संख्या में भक्त शामिल होकर जिस रास्ते से निकल रहे हैं वह भगवामय होता जा रहा है. एमपी, यूपी से लेकर बिहार, राजस्थान और दिल्ली तक से श्रद्धालुओं का जमघट बाबा बागेश्वर के समर्थन में पहुंच रहा है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *