उरई । ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह चैराहे पर सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में राजेश कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट, अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/ट्राफिक, राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, रवि वर्मा, अध्यक्ष ई-रिक्शा एसोसिएशन, इं0 अजय इटोदिया, ममता स्वर्णकार, लक्ष्मण दास बबानी, महाबीर तरसौरिया, शान्ती स्वरुप महेश्वरी, युद्धवीर कंथारिया, डा0 नरेश वर्मा, सी0पी0 गुप्ता, इरफान अली एक्टिव वेलफेयर सचिव, मन्नू आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित समस्त अधिकारियों व समाजिसेवियों द्वारा समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकांे व राहगीरों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु आग्रहण किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उपरोक्त के दृष्टिगत हम सभी की जिम्मदारी है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करने हेतु आग्रह किया गया। सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0) द्वारा कस्बा कुठौन्द में दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन से न केवल हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि परिवार को भी अनेक समस्याओं से बचा सकते हैं, जो सड़क दुघर्टना के कारण उत्पन्न होतीं हैं। इसीलिये हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। अभियान में मिले समस्त दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालित करते पाये गये उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व वाहन नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी। विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा कदौरा व जोल्हूपुर मोड़ पर समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकांे व राहगीरों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व सरकार की ओर से आग्रह किया गया कि व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु आग्रहण किया गया