Breaking
25 Nov 2024, Mon

जिले में उर्वरक की उपलब्धता डीएपी 1962 मीट्रिक टन एवं 13773 मीट्रिक टन यूरिया समितियों को डीम ने किया वितरण

 

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 13773 मीट्रिक टन यूरिया एवं 1962 मीट्रिक टन डी०ए०पी० उर्वरक उपलब्ध है, किसान सम्बंधित सहकारी समिति व उर्वरक खुदरा दुकानों से उर्वरक प्राप्त कर सकते है। उन्होनें उप जिलाधकारी व गोपनीय शाखा को निर्देशित किया कि उर्वरक की ओवररेटिंग से सम्बन्धित तथ्य प्रकाश में आता है तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र को भी निरस्त कराया जाए। जनपद में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, उर्वरक न होने पर भी सहकारी समिति बंद नही होंगी, उर्वरक होने के बाद भी सहकारी समिति बंद मिलने पर या कर्मचारी न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि किसानों को फसल बुवाई में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस लिए जनपद में उर्वरक की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। जिला प्रशासन का किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का दायित्व है।

ए०आर० को-आपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा ने वताया कि सहाकारी समितियों पर 143.275 मै० टन डी०ए०पी० उर्वरक उपलब्ध है। कैथेरी बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, मिनोरा बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, क्रय विक्रय उरई पर 20 मीट्रिक टन, दिरावटी बै-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, पिरौना बी-‘पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, कुसमरा नदीगाँव बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, तीतराखलीलपुर बी-पैक्स कोंच पर 20 मीट्रिक टन, कदौरा बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, इटौरा बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, बावई बी-पैक्स कालपी पर 20 मै० टन, सिरसा कलार बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, रोमईमुस्तकिल बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, सिहारीदाऊदपुर बी-पैक्स जालौन पर 20 मीट्रिक टन रूद्रपुरा बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, नावर बी-पैक्स पर 20 मीट्रिक टन, बहादुरपुर बी-पैक्स माधौगढ़ पर 20 मीट्रिक टन, पी०सी०एफ० उरई पर 19 मीट्रिक टन, पी०सी०एफ० कोंच पर 20 मीट्रिक टन, पी०सी०एफ० कालपी पर 20 मीट्रिक टन, पी०सी०एफ० जालौन पर 20 मीट्रिक टन इस प्रकार विभिन्न सहाकारी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि आर०सी०एफ० की एक रैक प्राप्त हुई जिसमें उर्वरक खुदरा दुकानों पर 656.750 मीट्रिक टन डी०ए०पी० उपलब्ध हुई।

जनपद की उर्वरक खुदरा दुकानो पर जैसे राजावत खाद भण्डार माधौगढ़ पर 12.500 मीट्रिक टन, भोला ट्रेडर्स जालौन पर 25 मीट्रिक टन, कामाख्या ट्रेडर्स कालपी पर 21.750 मीट्रिक टन, गहोई ट्रेडर्स कुठौन्द पर 25 मीट्रिक टन, कृष्णा एजेन्सी कुठौन्द पर 50 मीट्रिक टन, हाजी ट्रेडर्स कोंच 25 मीट्रिक टन, बुदेलखण्ड फर्टीलाईजर कोंच 25 पर मीट्रिक टन, कृषक सेवा केन्द्र कोंच 25 मीट्रिक टन, मोहन खाद भण्डार कालपी पर 25 मीट्रिक टन, महादेव प्रसाद ओमकार प्रसाद एण्ड कालपी पर 22.500 मीट्रिक टन, चौहान खाद बीज सेंटर पर 25 मीट्रिक टन, किसान खाद भण्डार जालौन पर 25 मीट्रिक टन, जयदेवी इण्टरप्राईजेज आटा पर 25 मीट्रिक टन एवं प्रवीण ट्रेडर्स जालौन पर 25 मीट्रिक टन इस प्रकार विभिन्न उर्वरक खुदरा दुकानों पर उर्वरक उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, को-ऑपरेटिव, कृषि विभाग को निर्देशित किया कि निरन्तर भ्रमण करते रहे। ओवर रेट उर्वरक मिलने पर किसान कंट्रोल रूम 05162-257090 पर शिकायत करें जिससे सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *