Breaking
23 Dec 2024, Mon

भोपाल सेंट्रल जेल में कैद ISIS आतंकी पर हमला :  खूंखार कैदी ने किया हमला, जेल सुरक्षा पर उठे सवाल

भोपाल केंद्रीय जेल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की केंन्द्रीय जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जेल में बीजे आठ साल पहले दिवाली के मौके पर फिर से लापरवाही दोहराई गई है। आठ साल पहले दिवाली के दिन भोपाल जेल में बंद सिमी के आतंकी जेल तोड़कर फरार हुए थे। और अब दिवाली के बाद जेल के अंदर राजेश नाम के खूंखार कैदी ने ISIS के शाहिद नाम के आतंकी पर हमला किया है।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है। मामले में गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय जेल में राजेश नाम के खूंखार कैदी ने ISIS के शाहिद नाम के आतंकी पर हमला किया है। ISIS आतंकी शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से किया गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश इससे पहले जेल के अंदर दो हत्याएं कर चुका है।

लापरवाही की हद तो वहां देखी गई जब हॉक-फोर्स औऱ बिना सुरक्षा इंतजाम के ISIS आतंकी शाहिद को इलाज के लिए जेल गार्ड से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन केन्द्रीय जेल की लापरवाही पर सवालिया निशान उठने लगे है।

ISIS आतंकी शाहिद को भेजा अस्पताल

इस घटना में और अधिक गंभीर लापरवाही तब देखी गई जब हमले के बाद घायल शाहिद को बिना उचित सुरक्षा के जेल गार्ड की देखरेख में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यह बात सामने आई कि हॉक फोर्स जैसी विशेष सुरक्षा टीम की अनुपस्थिति में ही ISIS आतंकी शाहिद को अस्पताल ले जाया गया, जो कि जेल प्रबंधन और सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

बता दें कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *