Breaking
26 Nov 2024, Tue

भाजपा के सीनियर नेता ने छोड़ी पार्टी :अजित पवार गुट की लिस्ट आते ही NDA में बगावत

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, जहां अजीत पवार गुट के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई तो भाजपा के सीनियर नेता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. एनसीपी ने पुणे जिले की मावल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक सुनील शेल्के के नाम की घोषणा की, जिसके कुछ ही समय बाद भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री बाला भेगड़े ने बीजेपी से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.

यही नहीं NCP के प्रदेश उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगड़े ने भी बगावत कर दी और कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वह लड़ेंगे. बाला भेगड़े ने बताया कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वह बापू भेगड़े का समर्थन करेंगे और शेल्के को हराने के लिए काम करेंगे. मौजूदा विधायक सुनील शेल्के ने साल 2019 में इस सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक बाला भेगड़े को हराया था.

वादा पूरा नहीं किया गया

बापू भेगड़े ने कहा कि उन्हें अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से टिकट मिलने का भरोसा था लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है क्योंकि मुझे पार्टी ने टिकट देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह सुनील शेल्के को हराने की पूरी कोशिश करेंगे. इससे पहले भी दोनों आमने-सामने कांटे के लड़ाई लड़ चुके हैं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *