Breaking
4 Jan 2025, Sat

अपने नाम के अनुरूप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय – प्राचार्य

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर ने शुरू किया “कॉलेज चलो अभियान” 

सागर/ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार स्कूली छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” शुरू किया गया। इस अभियान के तहत प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय की फैकल्टी द्वारा विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन ने अभियान की नोडल प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन व प्रशासनिक अधिकारी डॉ शुचिता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक तथा अभियान की टीम में शामिल डॉ भरत शुक्ला, डॉ अंकुर गौतम, डॉ संदीप तिवारी, डॉ सीपी सिंह, डॉ कनिष्क तिवारी, डॉ संजय राय, राकेश सैनी, चंदन सिंह, प्रतीक्षा जैन, राखी गौर, दीपक जैन छतरसिंह के साथ बैठक ली। उन्होंने अभियान टीम से कहा कि हमारा महाविद्यालय अपने नाम के अनुरूप शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, साहित्य, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस बात की जानकारी कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई कर रहे प्रत्येक विद्यार्थियों तक पहुंचाए।   बैठक के बाद “कॉलेज चलो अभियान” टीम के सदस्यों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाघराज, पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय में संचालित किया जा रहे रोजगार उन्मुख तथा पारंपरिक पाठ्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके अलावा विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में उपलब्ध स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के अंतर्गत रोजगार मूलक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्तियों संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेना जरूरी होगा जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लिया जा सकेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश कैलेंडर घोषित किया जाता है जिसके अनुसार विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकता है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed