अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले भर की तर्ज पर जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह मानव सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है इसी आदेश पर अमल करते हुए स्थानीय पुलिस ने दुकानों पर चायनीज मांझे की तलाश शुरू कर दी है तथा दुकान दारो को इसे न बेचने के निर्देश दिये हैं जानकारी के अनुसार मानव सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के खडा रुख अपनाते हुए जिले भर में चायनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है तथा प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी कर दिये गए है एवं जिला प्रशासन द्वारा इसे सख्ती से लागू करने के भी आदेश दिये गए हैं जिला प्रशासन के चायनीज मांझे की बिक्री पर प्रति बंधात्मक आदेश जारी होते ही स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी नितिन अहिरवार के नेतृत्व में नगर भर की दुकानों को खंगालना शुरू कर दिया है तथा जिनजिन दुकानों पर चायनीज मांझे पाई गई हैं उन्हें जप्त करते हुए तमाम दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रशासन के प्रतिबंधित चायनीज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है इसलिए मानवसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित सामग्री न बेची जाये यदि प्रतिबंध के बावजूद कोई भी दुकानदार ऐसा करते पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी साथ ही यहभी समझाइश दी गई है कि चायनीज मांझे से अन्य स्थानों पर पतंग उडाते घटनाएं सामने आ चुकी हैं थाना प्रभारी ने कडी चेतावनी देते हुए दुकानदारों को निर्देशित किया है कि जिनके पास भी चायनीज माझा हे वह पुलिस मे जमा करा दें अन्यथा उसे नष्ट कर दें परन्तू बिक्री बिल्कुल न करें