Breaking
15 Nov 2024, Fri

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर तंज : अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए

Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे नजर आ रही थी लेकिन बाद में इसमें उलटफेर हो गया. बीजेपी के बढ़त बनाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का ‘‘सबसे बड़ा सबक’’ यह है कि चुनावों में कभी भी ‘‘अति आत्मविश्वासी’’ नहीं होना चाहिए.

खबर लिखे जाने तक बीजेपी हरियाणा में जीत ओर अग्रसर पर है और वह 90 सदस्यीय विधानसभा में से 50 पर बढ़त बनाए हुए है. केजरीवाल ने आप के नगर पार्षदों को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते नजर आएं. उन्होंने कहा कि देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं. सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है.

आप और कांग्रेस के बीच नहीं हो सका था गठबंधन

आपको बता दें कि हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण आप कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही थी. कांग्रेस द्वारा नौ सीट दिए जाने की उसकी मांग ठुकरा दिए जाने के बाद पार्टी ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 89 पर अपने बलबूते चुनाव लड़ा. आप उम्मीदवार लगभग हर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से पीछे हैं. केजरीवाल ने इससे पहले हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आप के समर्थन के बिना राज्य में कोई सरकार नहीं बनेगी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *