Breaking
5 Jan 2025, Sun

अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान कराया हमला,AAP का BJP पर बड़ा आरोप..

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है.

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवालजी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती हैः सीएम आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि आज पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया. भाजपा ने पहले उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करवाया. वे जेल में थे और जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. जब वे कोर्ट गए तो उन्हें इंसुलिन मिली. भाजपा अरविंद केजरीवाल के काम को रोकना चाहती है. भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर कई बार हमले की कोशिश की गई और हर बार जांच में पता चला कि इन हमलों में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को माला पहनाने आए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर हमला करना शुरू कर दिया.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों ने विकासपुरी पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रहे हैं. अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

केजरीवाल पर हमला कायराना’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में थे, तब उनका इंसुलिन बंद कर दिया गया, ये कोशिश की गई कि उनकी किडनी खराब हो जाएं, अब इस तरह का हमला कायराना है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है, वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *