अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जनपद पंचायत गैरतगंज में 29 नवम्बर को कृत्रिम अंग निर्माण एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक मनोज बाथम ने बताया कि शिविर में लगभग 346 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया जिनमें से जिला चिकित्सालय रायसेन की मेडिकल बोर्ड चिकित्सक टीम द्वारा 335 दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाणपत्र बनाए गए भारत सरकार एलिम्को के विशेषज्ञ नरेंद्र गंगवार (पुनर्वास विशेषज्ञ) सूर्यकांत शर्मा (ऑडियोलॉजिस्ट) मे.एस.आर.ट्रस्ट (फैब्रिकेटिंग एजेंसी) डाटा मेन (डाटा फीडिंग) द्वारा कुल 65 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग निर्माण तथा सहायक उपकरण हेतु चिन्नांकन किया गया