अरुण कुमार शेंडे
रायसेन जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा 28 नवम्बर 2024 तक आवेदन लिए जा रहे हैं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा बुधवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाने के कार्य का जायजा लिया गया कलेक्टर श्री दुबे द्वारा रायसेन में मतदान केन्द्र क्रमांक 125 तथा 126 शासकीय हाईस्कूल कलेक्ट्रेट कालोनी मतदान केन्द्र क्रमांक 161 तथा 162 प्राथमिक शाला संजय नगर पहुंचकर बीएलओ द्वारा आवेदन लेने के कार्य का निरीक्षण किया गया उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अभी तक प्राप्त आवेदनों मतदान केन्द्र अंतर्गत दर्ज मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्र में सभी वयस्क नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है उन युवा मतदाताओं से सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनसे भी आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं इसी प्रकार वोटर लिस्ट में संशोधन दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की गई है ऑनलाइन आवेदन voter helpline app और voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा
Leave a Reply